अयोध्या:25 सितंबर से धर्म नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में शुरू होने वाली बॉलीवुड स्टार्स से सजी अयोध्या की रामलीला का आयोजन किया जाएगा. जिसका भूमि पूजन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करेंगे. इसके लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने डिप्टी सीएम को निमंत्रित किया.
अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक(बॉबी) ने उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सुभाष मलिक ने बताया कि सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. भगवान श्री राम के भक्तों ने इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाया है. अयोध्या की रामलीला में सबसे बड़ा सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग से अयोध्या की रामलीला का आयोजन हो पाया है. अयोध्या की रामलीला इस वर्ष अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. 2020 में 16 करोड़ से ज्यादा भगवान राम भक्तों ने इसे देखा था. 2021 में 22 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था. इस बार हमें पुरी उम्मीद है कि भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी.