अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ रहा है. आयोजन को लेकर यात्री सुविधाओं पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण कराने जा रहा है. शनिवार की दोपहर अयोध्या के बिरला धर्मशाला के सामने स्थित जन्मभूमि पथ के मुख्य द्वार पर अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लगभग 15000 से 18000 वर्ग फीट में बनने वाले अस्थाई सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए ईंट रखी गई.
रामभक्तों को निशुल्क मिलेगी सुविधा :कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन लाखों में होगी. जिसको देखते हुए कई बार खराब मौसम का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ सकता है. ऐसे में बहुत तेज ठंड तेज धूप और बरसात से बचने के लिए राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग के मुख्य द्वार के बाईं तरफ एक विशाल यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. यहां पर यात्रियों को विश्राम करने और दर्शन करने के लिए प्रतीक्षा करने का स्थान दिया जाएगा. यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी.