उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित - coronavirus safety

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है. श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के अस्थाई गर्भगृह के भूमि पूजन कार्य का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने ये फैसला लिया है.

अयोध्या: रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित
अयोध्या: रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित

By

Published : Mar 22, 2020, 2:05 PM IST

अयोध्या: कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार चैत्र रामनवमी पर अयोध्या के संतों ने विशेष आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है. आप को बता दें, कि 22 मार्च को राम जन्मभूमि परिसर में रामलला को अस्थाई गर्भगृह में शिफ्ट करने के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू होना था. यह कार्यक्रम काशी के वैदिक पंडितों के द्वारा किया जाना था.

अयोध्या: रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित

इस कार्यक्रम के तहत वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के संत शास्त्रीय पद्धति से अस्थाई गर्भगृह की भूमि के शुद्धिकरण करने वाले थे. इसमें रामरक्षा स्‍त्रोत, राम नाम जप और वैदिक रीति से पूजन का कार्यक्रम होना था. इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और महामंत्री चम्पत राय भी अयोध्या कारसेवकपुरम पहुंचे थे.

लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद, रामलला के अस्थाई गर्भगृह के लिए भूमि पूजन का अनुष्ठान स्थगित कर दिया गया है.

रामलला के अस्थाई गर्भगृह में शिफ्टिंग के कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा है कि जनता कर्फ्यू के दौरान अयोध्या में किसी भी आयोजन की आवश्यकता नहीं है. श्रद्धालुओं को घर पर रहने रहकर ही पूजा पाठ करना चाहिए. चंपत राय ने कहा है कि जनता कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद ही रामलला के अस्थाई गर्भगृह के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर विचार किया जाएगा.


इसे भी पढ़े:लखनऊः राजधानी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, घरों में दुबके लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details