उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या, रामलीला कार्यक्रम के लिए हुआ भूमि पूजन - bhoomi poojan for ramlila program

25 सितंबर से शुरू होने वाली फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 2:56 PM IST

अयोध्या: फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला का आगाज 25 सितंबर से होगा. इसका भूमि पूजन लक्ष्मण किला रामलीला मैदान पर विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ.यहां भूमि पूजन अयोध्या की राम की लीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी, लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीरमण शरण महाराज व बीजेपी के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व भगवान राम का पात्र निभाने वाले कलाकार राहुल बुच्चर ने किया.

दरसअल 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रामनगरी अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी रामलीला शुरू होगी. इसमे फिल्मी जगत की कई नामचीन हस्तियां रामलीला के विभिन्न पात्रों के रूप में अभिनय करेगी. खास बात यह है कि बीते 2 वर्ष के बाद तीसरे वर्ष में यह पहला मौका होगा जब इस रामलीला को मंच के सामने से बैठकर देखने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिलेगा.

Etv Bharat
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला हैं. इस बार परशुराम की भूमिका में मनोज तिवारी, केवट की भूमिका मे रवि किशन,तथा गजेंद्र चौहान राजा जनक, गिरजा शंकर दशरथ, बिंदु दारा सिंह हनुमान, शाहबाज खान रावण की भूमिका में अभिनय करते दिखाई देंगे.वही राम की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर ने बताया उत्तर प्रदेश में इतना प्यार मिलता है कि हम बार-बार यहां पर आकर राम लीला और भूमि पूजन का सौभाग्य प्राप्त होता है.

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का डिप्टी सीएम और सभी प्रशासनिक अधिकारियों का का शुक्रिया अदा करते हैं.अयोध्या की रामलीला का इस बार तीसरा वर्ष हैं.बता दें कि रामलीला के भूमि पूजन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आना संभावित था लेकिन किसी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. इसके बाद आयोजन समिति से जुड़े हुए लोगों ने भूमि पूजन कार्यक्रम को संपन्न किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details