उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: भरतकुंड में बिखरेगी लोकलाओं की छटा, आर्ट गैलरी कराएगी त्रेता युग की सैर - अयोध्या समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को पांच दिवसीय भरतकुंड महोत्सव की शुरुआत की गई. इस महोत्सव में भरत से जुड़े सभी तथ्यों को पेश किया गया है.

etv bharat
भरतकुंड महोत्सव का आगाज.

By

Published : Jan 15, 2020, 11:32 PM IST

अयोध्या:बुधवार को राम नगरी में 5 दिन तक चलने वाले भरतकुंड महोत्सव का आगाज हुआ. इस महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. राम नगरी में अब हर दिन इस महोत्सव में लोककला के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे.

भरतकुंड महोत्सव का आगाज.

भरतकुंड महोत्सव में फूलों की होली
जिले में पांच दिनों तक चलने वाले भरतकुंड महोत्सव में फूलों की होली, भजन संध्या, फरवाही नृत्य और भरत चरित्र आर्ट गैलरी प्रदर्शित की जा रही है. इस गैलरी में भरत से जुड़े सभी तथ्यों को चित्र के माध्यम से जीवंत करने का प्रायस किया गया है. आयोजकों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण प्रस्तुति का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हाथों से होना था. उनके अयोध्या न पहुंचने से आयोजकों में काफी मायूसी है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः लोक नृत्यों से प्रतिभागियों ने प्रस्तुत की अपनी संस्कृति, खूब बटोरी तालियां

भरत चरित्र आर्ट गैलरी विशेष
भरतकुंड महोत्सव में भरत चरित्र आर्ट गैलरी आकर्षण का केंद्र है. इसके जरिए त्रेता युग में राम के वन जाने के बाद भरत के चरित्र की जीवंत प्रस्तुति दी गई है. यह गैलरी के भ्रातत्व प्रेम को जीवित करती है. गैलरी में दिखाया गया है कि कैसे योगीराज भरत ने नंदीग्राम को अयोध्या राज्य की राजधानी बनाया और 14 वर्ष तक राजकाज का सफलतापूर्वक संचालन किया.

भरतकुंड महोत्सव में हर दिन नए आयोजन
भरतकुंड महोत्सव समित के सचिव अंजनी कुमार पाण्डेय का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के न पहुंचे से मायूसी जरूर है, लेकिन इस महोत्सव में उनका दौरा रद्द नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि भरतकुंड महोत्सव में हर दिन नए आयोजन होंगे, जो इस महोत्सव को भव्यता देंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का चौथा दिन, आईएएस ने युवाओं संग किया डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details