उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, अयोध्या पहुंची भारत गौरव ट्रेन - विशेष रेल सेवा काशी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से शुक्रवार को रवाना हुई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार को अयोध्या जंक्शन पहुंची. जहां यात्रियों ने अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन करने के लिए रवाना हुए.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के यात्री.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के यात्री.

By

Published : Nov 15, 2022, 10:49 PM IST

अयोध्याः बीते 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा कर्नाटक से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई भारत गौरव यात्रा ट्रेन (Bharat Gaurav Yatra Train) आज धर्म नगरी अयोध्या (City of Dharma Ayodhya) पहुंची. अयोध्या पहुंचने पर स्टेशन परिसर में यात्रियों का स्वागत किया गया. जिसके बाद सभी यात्री अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन करने के लिए रवाना हुए.

बेंगलुरु से अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के यात्रियों ने कही ये बातें..

इस विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के श्रद्धालु इस रेल व्यवस्था से बेहद खुश दिखे. वहीं व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया.आपको बता दें कि यह विशेष रेल सेवा काशी अयोध्या और प्रयाग दर्शन कराने के लिए शुरू की गई है. जिसमें यात्रियों को खाने-पीने की पूरी सुविधा दी गई है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर उन्हें रहने और घूमने के लिए व्यवस्था दी जा रही है.

बेंगलुरु से रवाना हुई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या पहुंची.
15 हजार में 3 प्रमुख तीर्थ स्थलों का होगा दर्शन अयोध्या पहुंची भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन (Bharat Gaurav Yatra Train) उत्तर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करा रही है. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधाएं दी गई है. इसके साथ ही केंद्र और कर्नाटक के प्रदेश सरकार के द्वारा यात्रियों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए पूरा प्रयास किया गया है. इस यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को अब मात्र 15 हजार ही चुकाना पड़ रहा है. क्योंकि इस भारत गौरव ट्रेन में कर्नाटक सरकार के द्वारा 5 हजार की सब्सिडी दिया जा रहा है. जिसमें एसी कोच शाकाहारी भोजन सहित अन्य सभी सुविधाएं दी गई है. आज ट्रेन अयोध्या में भगवान श्री राम व उनसे जुड़े अन्य स्थलों के दर्शन यात्रियों को कराए जाने के बाद देर शाम प्रयाग के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़ें-गोंडा में मच्छरों का कहर, डेंगू के मिले 105 केस, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details