अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जहां राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से हो रहा है, वहीं भक्तों की आस्था भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला अयोध्या से सामने आया है. यहां एक भक्त अपने आराध्य की आस्था में ऐसा लीन हुआ कि कड़ी मशक्कत से उसने 6 फीट लंबी अगरबत्ती बना डाली.
इस दौरान राम भक्त विपुल भाई ने बताया कि राम मंदिर बनने की उसे काफी खुशी है. इसके चलते उसने 2 महीने की कड़ी मशक्कत से 6 फीट लंबी और 6 इंच चौड़ी अगरबत्ती बनाई है. उसने कहा कि जब यह अगरबत्ती रामलला के समक्ष जलाई जाएगी तो 3 से 4 दिनों तक यह अगरबत्ती अनवरत चलती रहेगी. विपुल भाई की ये अगरबत्ती पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इसे देखने के लिए पहुंच रहा है.