अयोध्या: आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की अगुवाई करने अयोध्या पहुंचे दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तिरंगा यात्रा से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अरविंद केजरीवाल भगवान राम के आदर्शों पर सरकार चला रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले लोग राम के आदर्शों को दूर-दूर तक छू भी नहीं पा रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने चंदे की चोरी की है.
दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमने रामलला के सामने अर्जी पेश कर दी है. उन्होंने कहा हमने रामलला के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. इस तिरंगा यात्रा के जरिए हम लोगों के बीच जाएंगे. हमारा मकसद आजादी की 75 साल में तिरंगे की ओर देखकर तिरंगे के नीचे रहने वाले लोगों के लिए अच्छी शिक्षा, महिला सुरक्षा, रोजगार के लिए व्यवस्था करेंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीते 4 साल में योगी सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने, गुंडाराज खत्म करने, नौजवानों को नौकरी देने, किसानों की आमदनी दुगनी करने के झूठे वादे किए, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. हाथरस में मासूम बेटी के साथ दुराचार हुआ इसके बावजूद सत्ता दल के लोग अपराधियों के साथ खड़े रहे. कोरोना के दौरान बंद स्कूलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के नाम पर 9 करोड़ रुपए की ठगी हुई. सरकार ने 8 लाख के वेंटिलेटर 22 लाख में खरीदे, रोजगार के नाम पर पहली बार महिलाओं ने सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह सब योगी सरकार में ही हुआ है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगली सरकार हमारी होगी और हम उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह रामराज लाएंगे.
राम ही करेंगे बेड़ा पार, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की तरह यूपी में भी लाएंगे रामराज - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने से पहले दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिसोदिया ने कहा कि लोगों ने राम के नाम पर चंदा दिया, लेकिन भाजपा और कथित राम भक्त चंदा डकार गए. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले लोग राम के आदर्शों को दूर-दूर तक छू भी नहीं पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-चुनावी मौसम में फिर याद आए राम, अयोध्या में बोले मनीष सिसोदिया- भगवान राम हमारे आदर्श
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने राम के नाम पर चंदा लिया और उसकी चोरी की. रामलला के मुख्य पुजारी सहित अयोध्या के कई संतों ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. सिर्फ राम के नाम का प्रयोग सत्ता हासिल करने के लिए और भ्रष्टाचार करने के लिए किया गया. मनीष सिसोदिया ने कहा यह लोग ना राम के हैं न आम के हैं. ऐसे लोगों के मुंह में राम है और बगल में छुरी है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि तिरंगा यात्रा में राष्ट्रवाद भी शामिल है और हिंदुत्व भी है. संजय सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यूपी में वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे.