उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम सिर्फ भारत के नहीं दुनिया के भी आराध्य हैं: मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी - अयोध्या

अयोध्या में गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के लखनऊ से बस्ती जाते समय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए.

बेसिक शिक्षा मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:30 AM IST

अयोध्या:उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी गुरुवार को बस्ती दौरे पर थे. लखनऊ से बस्ती जाने के दौरान अयोध्या में कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां की थी. कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए बनाए गए जगह-जगह पंडालों को देखकर बेसिक शिक्षा मंत्री खुशी मारे भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए.

बेसिक शिक्षा मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत.

भावुक हुए शिक्षा मंत्री-

  • बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के लखनऊ से बस्ती जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरगार स्वागत किया
  • उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम सिर्फ हिंदुओं के ही आराध्य नहीं हैं. वह सिर्फ भारत के नहीं दुनिया के भी आराध्य हैं.
  • जब भी हम कोई नए काम का शुभारंभ करते हैं तो भगवान राम का दर्शन जरूर करते हैं, उनका आशीर्वाद भी लेते हैं.
  • इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा हमें ही नहीं पूरे हिंदू समुदाय को उम्मीद है कि अयोध्या में जल्द भगवान राम का मंदिर बनेगा.
  • बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन करने के साथ ही अन्य मंदिरों में भी माथा टेका.

प्रदेश के स्कूलों में योग अनिवार्य कर दिया गया है. पहले 15 मिनट का योग होगा और फिर आखिरी पीरियड खेलकूद का होगा. जिस से खेलो इंडिया को भी बढ़ावा मिलता रहे. शिक्षकों के लिए प्रेरणा ऐप भी लांच किया गया है. शिक्षकों की पुरस्कार राशि भी बढ़ा दी गई है. योगी सरकार में छात्रों को ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बस्ता सब दिया जा रहा है.
-सतीश चंद्र द्विवेदी, बेसिक शिक्षा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details