अयोध्या :बाराबंकी के टिकैतनगर के रहने वाले एक युवक की अयोध्या में चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात रविवार को हुई थी. सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक का एक महिला से अवैध संबंध था. इसकी भनक उसके पति को लग गई थी. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी.
रविवार को नहर की पटरी पर मिला था शव :कोतवाली रुदौली के दल सराय गांव के पास बड़ी नहर के पटरी पर रविवार को एक युवक का रक्तरंजित शव मिला था. उसकी शिनाख्त सोनू निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के रूप में हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि सोनू का घर उसकी ससुराल के बगल ही है. कई बार उसने पत्नी के साथ रेप किया था. आए दिन छेड़खानी भी करता था. इससे वह बदला लेने की सोचने लगा था. उसने फोन करके सोनू को कोतवाली रुदौली के दल सराय गांव के पास बुलाया. इसके बाद रविवार को दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद गांव के पास बड़ी नहर की पटरी पर शव छोड़कर फरार हो गए थे.