अयोध्या: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत "आजादी का अमृत महोत्सव" बड़े धूमधाम से मना रहा है. अयोध्या डाक मण्डल कार्यालय में शनिवार (13 अगस्त) की देर रात 1 हजार 101 मिट्टी के दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. डाक कर्मियों ने मिट्टी के दीपो से हर घर तिरंगा लिखा.
डाक विभाग सहित पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराकर उत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के मौके पर डाक मंडल कार्यालय में दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है. इस दीपोत्सव के माध्यम से जनमानस को एकता, अखंडता और देश प्रेम की भावना से लबरेज करना है. उन्होंने सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही श्री सिंह ने सभी जनमानस से अपील की है, कि आप सभी हर घर तिरंगा अभियान (har gar tiranga campaign) में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक देश का तिरंगा फहराने के महापर्व में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान करें.
यह भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में बनाया गया 'भारत का नक्शा', वीडियो में देखें खूबसूरत नजारा
मंडल के सभी डाकघरों में शनिवार (13 अगस्त) को तिरंगा फहराया गया. डाकघर में तिरंगा खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान भारत माता की जय, इंडिया पोस्ट सबका दोस्त और डाक विभाग ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है के नारे भी गूंज रहे हैं. सीनियर पोस्टमास्टर एसआर गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, पोस्टमास्टर जेपी वर्मा आदि मौजूद थे.