उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में तैनात की गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स, दीपोत्सव को लेकर सक्रिय प्रशासन - supreme court hearing on ram mandir

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. पीएसी के साथ-साथ 3 जोन के पुलिस फोर्स, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी.

अयोध्या में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है.

By

Published : Oct 16, 2019, 6:15 PM IST

लखनऊ:अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अयोध्या सुनवाई का आज अंतिम दिन था. आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है. वहीं दूसरी ओर आगामी दिनों में अयोध्या में दीपोत्सव का बड़ा आयोजन होना है. पुलिस विभाग में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है.

अयोध्या में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है.

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी त्योहार को देखते हुए अयोध्या में होने वाले आयोजनों के मद्देनजर अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अयोध्या विवाद के मामले की अंतिम सुनवाई के चलते अयोध्या सेन्स्टिव माना जा रहा है, जिसको लेकर दीपावली से पहले 7 एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर, 50 सिपाही और 7 कंपनी पीएससी तैनात रहेगी.

मुद्दे की गंभीरता और त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
पुलिस विभाग ने अयोध्या मुद्दे की गंभीरता और त्योहार को देखते हुए अयोध्या क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की है. पीएसी के साथ-साथ 3 जोन के पुलिस फोर्स, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जोन से पुलिस फोर्स, जोनल फोर्स के साथ सीबीसीआईडी, एंटी करप्शन, ई डब्ल्यू और पीएसी की फोर्स रहेंगे.

गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जोन से 60 इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल, 300 कांस्टेबल, चुनाव के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की है. वहीं दीपोत्सव से पहले अयोध्या में एटीएस के कमांडो, एसटीएफ व एटीएस के सर्विलांस टीम भी मौजूद रहेगी, जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या मामला: कोर्ट के फैसले के इंतजार में संत समाज, काशी में शुरू हुआ अखंड कीर्तन और पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details