अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से 30 मई यानि कल प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर ईटीवी से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को नरेंद्र मोदी सरकार से डरने की जरूरत नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार बहुत अच्छी रही है. इस बार 30 मई से बनने वाली मोदी सरकार से उम्मीद है कि आगे 5 साल भी इसी तरह अच्छा कार्य होगा.
मोदी की सरकार में मुस्लिमों को काई डर नहीं
- बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी 'सबका साथ सबका विकास' सबको रोजगार देने वाले पथ पर चल रहे हैं. मोदी की सरकार हिंदू और मुस्लिम सबके लिए है.
- उन्होंने कहा कि जिस भी दल के राजनेता हिंदू और मुस्लिम के नाम पर वोट मांगते रहे हैं, उन्होंने सिर्फ अपना वोट बैंक भरने के लिए हिंदू और मुस्लिम का इस्तेमाल किया है.
- इकबाल अंसारी का कहना है कि अन्य दल आपस में लड़वाकर अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते हैं.
- मोदी सरकार हिंदू और मुस्लिम सबके लिए है.
- ऐसे में मुस्लिम समाज को डरने की जरूरत नहीं है.