उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल अंसारी ने की अपील, कहा- मुस्लिमों को नरेंद्र मोदी सरकार से डरने की जरूरत नहीं - ram mandir ayodhya

अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुए बड़ा बयान दिया है. देश के सबसे बड़े मुकदमे बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मुस्लिम समाज से अपील किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार से डरने की जरूरत नहीं है.

मोदी की सरकार में मुस्लिमों को काई डर नहीं

By

Published : May 29, 2019, 11:27 PM IST

Updated : May 29, 2019, 11:34 PM IST

अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से 30 मई यानि कल प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर ईटीवी से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को नरेंद्र मोदी सरकार से डरने की जरूरत नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार बहुत अच्छी रही है. इस बार 30 मई से बनने वाली मोदी सरकार से उम्मीद है कि आगे 5 साल भी इसी तरह अच्छा कार्य होगा.

मोदी की सरकार में मुस्लिमों को काई डर नहीं

मोदी की सरकार में मुस्लिमों को काई डर नहीं

  • बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी 'सबका साथ सबका विकास' सबको रोजगार देने वाले पथ पर चल रहे हैं. मोदी की सरकार हिंदू और मुस्लिम सबके लिए है.
  • उन्होंने कहा कि जिस भी दल के राजनेता हिंदू और मुस्लिम के नाम पर वोट मांगते रहे हैं, उन्होंने सिर्फ अपना वोट बैंक भरने के लिए हिंदू और मुस्लिम का इस्तेमाल किया है.
  • इकबाल अंसारी का कहना है कि अन्य दल आपस में लड़वाकर अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते हैं.
  • मोदी सरकार हिंदू और मुस्लिम सबके लिए है.
  • ऐसे में मुस्लिम समाज को डरने की जरूरत नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 सालों में भी अच्छा काम किया था और हमें आशा है कि वह अगले आने वाले 5 साल में और भी विकास करेंगे.

-इकबाल अंसारी, बाबरी मस्जिद के पक्षकार

Last Updated : May 29, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details