उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: श्रीराम राजकीय चिकित्सालय को राज्य के स्वच्छ अस्पतालों में मिला तीसरा स्थान - ayodhya Shri Ram State Hospital latest news

भारत में कुल 45 जिला अस्पतालों को कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश में पुरस्कृत होने वाले अस्पतालों में श्री राम राजकीय अस्पताल अयोध्या और ललितपुर जिला अस्पताल को तीसरा स्थान मिला है.

श्रीराम राजकीय चिकित्सालय को राज्य के स्वच्छ अस्पतालों में मिला तीसरा स्था

By

Published : Oct 15, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:50 PM IST

अयोध्या:कायाकल्प योजना के तहत उत्तर प्रदेश के चिकित्सालयों में स्वच्छता को लेकर सरकार की ओर से एक मुहिम चलाई जा रही है. इस योजना के सर्वेक्षण में अयोध्या के श्री राम राज्य के चिकित्सालय को राज्य के सबसे स्वच्छ अस्पतालों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने अस्पताल को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया है.


45 जिला अस्पतालों को कायाकल्प अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
कायाकल्प योजना के तहत भारत में कुल 45 जिला अस्पतालों को कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिनमें से 29 जिला अस्पतालों को प्रथम, 14 को द्वितीय और 2 को तृतीय स्थान मिला है. उत्तर प्रदेश में पुरस्कृत होने वाले अस्पतालों में श्री राम राजकीय अस्पताल अयोध्या और ललितपुर जिला अस्पताल को तीसरा स्थान मिला है.

ईटीवी भारत में श्री राम राजकीय चिकित्सालय की इस उपलब्धि पर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल से बातचीत की, उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध सभी कर्मचारियों के सहयोग से मिली है. इसका श्रेय हॉस्पिटल में काम करने वाले हर एक व्यक्ति को जाता है. उन्होंने बताया कि पुरस्कार में मिली राशि को अस्पताल में स्वच्छता और विकास के लिए खर्च किया जाएगा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details