अयोध्या: धर्मनगरी में राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं, अब अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बस की नई सौगात जल्द मिलने जा रही है, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु दर्शन इलेक्ट्रिक बस के जरिए कर सकेंगे. इसको लेकर अयोध्या प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजी है.
बता दें कि राममंदिर निर्माण के साथ ही रामनगरी में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने की दिशा में काम तेज हो गया है. इसको देखते हुए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाने की तैयारी शुरू हो गई है. अयोध्या आने वाले भक्तों व पर्यटकों को 15 किमी की धार्मिक यात्रा कराई जाएगी.