अयोध्या:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हरिद्वार कुंभ को लेकर एक बड़ी बैठक 15 अक्टूबर को वृंदावन में होने जा रही है. वृंदावन में 11 अक्टूबर से संतों का जमावड़ा होना शुरू हो जाएगा. 13 अक्टूबर को वैष्णव संप्रदाय की एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गई है. यह बैठक भी वृंदावन में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या से निर्वाणी अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास और अनी अखाड़ा से जुड़े संत अयोध्या से रवाना हो चुके हैं. वहीं निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास भी प्रयागराज से वृंदावन के लिए रवाना हो चुके हैं.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होने जाने से पहले निर्वाण अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास ने बड़ा बयान दिया है. महंत गौरी शंकर दास का कहना है कि 15 अक्टूबर को वृंदावन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक की जाएगी. इस बैठक में काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मसला हल हो चुका है और यह पहले कहा जा चुका है कि अयोध्या के साथ मथुरा और काशी यह तीनों हिंदू धर्म के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. ऐसे में मथुरा और काशी को भी हिंदू संप्रदाय को मुस्लिम समाज आपसी भाईचारे से सौंप दें, इसके लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले को भी लेकर चर्चा की जाएगी.