सांसद हरनाथ सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत, कहा-कृष्ण जन्म स्थली को भी किया जाए मुक्त
एटा से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने जब मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि से सटी इमारत की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर चुभती है, तो उनके इस बयान पर अयोध्या के संतों ने भी खुले मंच से अपनी राय रखनी शुरू कर दी है. संतो ने मांग की है कि जिस प्रकार से राम जन्मभूमि को मुक्त किया गया उसी प्रकार काशी और मथुरा में भी सिर्फ भगवान का मंदिर होना चाहिए
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के साथ अब काशी और मथुरा के विवाद को हल करने की भी आवाज बुलंद हो रही है. जहां अभी तक सत्तारूढ़ भाजपा के कई बड़े नेता काशी और मथुरा को मुक्त करने के लिए सार्वजनिक मंचों पर आवाज उठा चुके हैं, वही अयोध्या के संतों ने भी अब इस मुद्दे पर खुले मंच से अपनी राय रखने शुरू कर दी है. संतो ने मांग की है कि जिस प्रकार से राम जन्मभूमि को मुक्त किया गया उसी प्रकार काशी और मथुरा में भी सिर्फ भगवान का मंदिर होना चाहिए. ताजा मामले में एटा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव के कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने को लेकर किए गए ट्वीट के समर्थन में अयोध्या के साधु संत उतर पड़े हैं. राम जन्म भूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास और अयोध्या के वरिष्ठ संत परमहंस दास ने मांग की है कि अयोध्या की तरह मथुरा और काशी का विवाद भी खत्म होना चाहिए.