अयोध्या:राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने की खबर को लेकर संतों में खुशी है. मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर संतों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. अयोध्या के सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत प्रेमदास ने समस्त साधु समाज की ओर से मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
राम मंदिर निर्माण पर अयोध्या के संतों में खुशी, कहा- वर्षों की प्रतीक्षा हुई पूरी - श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत परमहंस दास की उपस्थित में सोमवार से शुरू हो चुका है. मंहत ने बताया कि आगे भी यह कार्य चलता रहेगा. वहीं संतों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि मंदिर निर्माण की वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि सोमवार अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत की खबर से सभी भगवत प्रेमी बेहद खुश हैं. भारत ही नहीं विश्व में बहुत सारे ऐसे भगवत प्रेमी हैं, जिन्हें राम जन्मभूमि लंबे समय से मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा थी. महंत प्रेमदास ने कहा कि इसके साथ ही अयोध्या समेत विश्व भर के संतों में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की खबर से बेहद प्रसन्नता है.
महंत प्रेमदास ने कहा कि अयोध्या में रामलला के जन्म भूमि पर लंबे समय से लोगों को मंदिर निर्माण की शुरुआत की प्रतीक्षा थी. यह घड़ी अब समाप्त हुई है. लोग राम मंदिर निर्माण के कार्यों को अब बेहद प्रसन्नता से सुनेंगे और देखेंगे.