अयोध्या: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद कानून को राज्यपाल से मंजूरी मिलने पर विहिप सहित साधु-सन्तों ने खुशी जताई है. साधु-सन्तों का कहना है कि लव जिहाद की आड़ मे धर्मांतरण पर रोक लगेगी. मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज ने कहा कि लव जिहाद पर प्रदेश सरकरा द्वारा लाया गया कानून का हर राष्ट्रवादी स्वागत करता है.
'लव जिहाद' कानून पर साधु-संतों ने जताई खुशी. लव जिहाद पर लाए गए कानून का पूरी शक्ति से हो पालन
अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य महंत कन्हैया दास ने कहा लव जिहाद पर लाए गए कानून का पूरी शक्ति से पालन हो. योगी सरकार ने जो कार्य कानून लाकर किया है. वह कथित धर्मनिरपेक्ष सरकारे कभी भी नहीं कर सकती थी. प्रदेश सरकार अपने कर्तव्य और लक्ष्य के प्रति सजग है, यह कानून धर्मनिरपेक्षता की आड़ में किए जा रहे धर्मांतरण के षड्यंत्र पर विराम लगाने मे सफल होगा.
कानून समाज को सुरक्षित संरक्षित करने वाला
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी और पार्षद रमेश दास महाराज ने कहा कि योगी सरकार का यह कानून समाज को सुरक्षित संरक्षित करने वाला है. धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है और लव जिहाद उसको ऑक्सीजन प्रदान करता रहा है. हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के द्वारा जिस प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा था. उस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने नकेल कसने का कदम उठाया है.
साधु संत ही नहीं संपूर्ण राज्य की जनता आभारी
आचार्य राघव जी श्रीरामवल्लभा कुंज ने कहा कि उसके लिए साधु संत ही नहीं संपूर्ण राज्य की जनता आभारी है. अध्यादेश से हिंदू महिलाओं और बहनों में सुरक्षित होने की आस जगी है. इस अध्यादेश का हम अभिनंदन करते हैं.
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा धर्मांतरण से राष्ट्रातंरण का खतरा सदैव बना रहा है. संपूर्ण देश में व्यापक षड्यंत्र समय-समय पर होता रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रकार का कानून लाकर लव जिहादियों पर नकेल और समाज को सुरक्षित करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कानून लाकर बहुत दिनों से चली आ रही मांग को सुरक्षित और संरक्षित किया है.