अयोध्या: प्रदेश में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने आई प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस इस वक्त निरंकुश हो गई है. सरकार किसी प्रकार से लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे नहीं उम्मीद थी कि भगवा रंग बदला लेने की बात भी सोचता है.
प्रियंका के बयान से है संतों में नाराजगी
प्रियंका गांधी की यह बात सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ के ऊपर प्रहार माना जा रहा है. वहीं भगवा रंग को इस मामले को जोड़ने के बाद अयोध्या के संतों में भी नाराजगी है. इसे लेकर अयोध्या भूमि विवाद मामले में हिंदुओं की तरफ से पक्षकार धर्मदास ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को भगवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है न ही कोई ज्ञान है. वह जो जवाब देती हैं जो बोलती हैं उन्हें खुद ही नहीं पता होता है कि वह क्या कह रही हैं.