उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर मचा बवाल, संत बोले-क्या सिर तन से जुदा चाहती हैं फिल्म निर्माता लीना - Demand to ban the film Kali

डायरेक्टर, फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. अब अयोध्या के संतों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लीना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

फिल्म काली का विवादित पोस्टर
फिल्म काली का विवादित पोस्टर

By

Published : Jul 4, 2022, 7:28 PM IST

अयोध्याः भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा समुदाय विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने एक विवादास्पद पोस्टर जारी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. फिल्म निर्माता लीना ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा दिखाया गया है. इस पोस्टर को देखकर विश्व हिंदू परिषद और अयोध्या के साधु-संत भड़क गए हैं. संतों ने तत्काल इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर बैन लगाने के साथ फिल्म निर्माता को गिरफ्तार करने की मांग की है.

संत राजू दास का बयान.
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर में मां काली के होठों पर जलती हुई सिगरेट दिखाई गई है. वहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है. इन्हीं दो चीजों पर विवाद हो रहा है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 'जिस तरह से इस फिल्म के जरिए हमारे हिंदू धर्म और उसके देवी-देवताओं पर आघात करने का प्रयास किया गया है, यह अक्षम है. धमकी भरे अंदाज में राजू दास ने कहा कि क्या फिल्म निर्माता चाहते हैं कि उनका भी सिर तन से जुदा हो. हम गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हैं कि तत्काल इस फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया जाए और इस फिल्म पर बैन लगाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो कुछ ऐसा माहौल बन जाएगा जिसे संभाल पाना मुश्किल होगा.'

वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर की है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने विवादित पोस्टर को एक सोची समझी साजिश करार दिया है. शरद शर्मा ने कहा है कि 'फिल्म निर्माताओं द्वारा हिंदू देवी देवताओं का अपमान एक आदत में शुमार हो गया है. इस तरह के कृत्य करवा अपनी फिल्मों को हिट कराने का प्रयास करते हैं. इस तरह की तस्वीरों से विवाद उत्पन्न होता है और विवादास्पद मामले को लेकर लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने जाते हैं. यह एक सोची समझी साजिश है. इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. तत्काल फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और फिल्म पर बैन लगाना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details