अयोध्या :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस कार्यकाल का अपना आखिरी बजट आज (सोमवार) पेश कर दिया. यह बजट कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. बजट का आकार यूपी के अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ा 5,50,270 करोड़ रुपये का है. प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 पर अयोध्या के साधु-संत, धर्माचार्य बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि अयोध्या के लिए योगी आदित्यनाथ से बेहतर सोचने और करने वाला कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के बजट में अयोध्या एयरपोर्ट, सूर्यकुंड और महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर धनराशि घोषित करना सरकार के संकल्प को प्रदर्शित करता है.
अयोध्या के बारे में योगी से बेहतर कोई नहीं सोच सकताः जगद्गुरु रामानुजाचार्य - ayodhya latest news
प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 पर अयोध्या के संत-धर्माचार्य बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि अयोध्या के लिए योगी आदित्यनाथ से बेहतर सोचने और करने वाला कोई दूसरा हो ही नहीं सकता.
अयोध्या
जगद्गुरु रामान्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने कहा कि योगी सरकार प्रारंभ से ही अयोध्या के चतुर्दशी विकास के लिए समर्पित रही है. अयोध्या को उसके गौरव के अनुरूप स्थापित कर सुन्दर और आत्मीयता से परिपूर्ण धार्मिक सांस्कृतिक एवं हृदयर्स्पर्शी बनाने का संदेश दिया गया है. दशरथ महल के प्रसिद्ध कथावाचक कृपालु महाराज ने कहा कि सीएम योगी अयोध्या को करीब से जानते हैं, हृदय से मानते हैं. यह बजट में भी दिख रहा है.