उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आत्महत्या के लिए नदी में कूदी लड़की डूबी, बचाने की कोशिश करने वाला भी डूबा - The bride and groom

अयोध्या में एक लड़की आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गई, तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों डूब गए.

etv bharat
nadi

By

Published : Apr 28, 2022, 11:02 PM IST

अयोध्या: जिले के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके में एक 18 साल की लड़की ने अपनी जान देने की नीयत से शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी. लड़की को पानी में छलांग लगाते देख रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लड़की को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वह लड़की को बचा नहीं पाया. यही नहीं दोनों ही नहर की तेज धारा में लापता हो गए.

करीब 2 घंटे की अथक तलाश करने के बावजूद लापता लड़की और बचाने के लिए नदी में कूदने वाले व्यक्ति का कोई पता नहीं चला है. घटना बृहस्पतिवार की शाम करीब 4:00 बजे की है.

यह भी पढ़ें: बदायूं: पैदल गंगा नदी पार कर रहे चार बच्चे डूबे, रेती में खेत पर पिता को खाना देने गए थे

बचाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति भी डूबा: बताया जा रहा है कि रौनाही थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर में एक 18 साल की लड़की आत्महत्या करने की नीयत से नहर में कूद गई. इसी दौरान अपने बेटे की शादी कर बहू को विदा कराकर लौट रहे राम कुमार ने नहर में कूदी लड़की की जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. आसपास के लोग बचाव के लिए जब तक आते तब तक दोनों ही पानी की गहराइयों में डूब गए.

काफी देर तक कुछ लोगों ने दोनों को पानी में खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाल लगाकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस टीम ने गोताखोरों को भी दोनों की तलाश में लगा दिया है, लेकिन पता नहीं लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details