अयोध्याः देश के प्रसिद्ध वास्तुविद खुशदीप बंसल के निरीक्षण के बाद रामजन्मभूमि परिसर का वास्तु के अनुसार विस्तार तेजी से किया जा रहा है. 70 एकड़ के रामजन्म भूमि परिसर को चतुष्कोण करने के साथ ही उसका क्षेत्रफल 108 एकड़ करने का काम सावधानी पूर्वक चल रहा है.
दो प्रकार की जमीनें खरीद रहा ट्रस्ट
परिसर को 108 एकड़ करने के लिए ट्रस्ट दो प्रकार की जमीन खरीद रहा है. इसमें पहली जमीन राम जन्म भूमि के आसपास की है, इससे परिसर को विस्तार दिया जाएगा. वहीं दूसरी जमीन वह है जो अयोध्या में है लेकिन परिसर से सटी हुई नहीं है, एसे जमीन के मालिकों से सहमति के बाद जमीन लेकर उन्हें अलग जमीन दी जा रही है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ट्रस्ट जिन लोगों से रामकाज के लिए जमीन लेगी, उन्हें बसाने के साथ वह उनकी सहमति व संतुष्टि के लिए भी फिक्रमंद है.