अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. मंदिर निर्माण के लिए चट्टान जैसी मोटी परत का निर्माण करने के बाद, अब बुनियाद डालने का दूसरा चरण गुरुवार की देर रात शुरू हो गया.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. अब बुनियाद डालने के दूसरे चरण का कार्य रात्रि में शुरू किया जाएगा. अभी तक का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. आपको बता दें कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते समय विवादित भूमि को रामलला विराजमान को सौंपने का आदेश जारी किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश में बने ट्रस्ट के द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर चंपत राय ने दी जानकारी दिन में तेज गर्मी के कारण काम करने में हो रही है असुविधा
शुक्रवार की शाम मीडिया से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दिन में तेज गर्मी के कारण निर्माण कार्य संभव नहीं है. विशालकाय मशीनों के द्वारा गुरुवार की देर रात बुनियाद डालने के दूसरे चरण का कार्य सफलतापूर्वक शुरू हो गया है. अब नियमित रूप से रात्रि में निर्माण कार्य किया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर निर्माण करने वाली संस्था L & T द्वारा फाउंडेशन का निर्माण किया जा चुका है, जिस पर राफ्ट बनाए जाने का काम भी शुरू हो चुका है.
इसे भी पढ़ें-मंदिर-मस्जिद पर कब्जा करने वाले मुझ पर लगा रहे झूठे आरोप: अबरार अहमद
चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले चरण में मिर्जापुर के पत्थर व ग्रेनाइट से बेस प्लिंथ का निर्माण किया जाएगा. चंपत राय ने कहा कि निर्माण कार्य की प्रगति को मीडिया से भी रूबरू कराया जाएगा. एक निर्धारित तिथि पर मीडिया कर्मियों को रात्रि में परिसर में ले जाकर निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाएगा.