उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील - ayodhya news

देश में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के खतरे को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लोगों से धार्मिक अनुष्ठान कर राम नाम का जप और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

By

Published : Apr 28, 2021, 12:52 PM IST

अयोध्या : देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर अयोध्या नगरी में धार्मिक अनुष्ठान कर राम नाम का जप और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की है. उन्होंने कहा कि देश को मुश्किलों की घड़ी से निकालने का काम भगवान के हाथ में है.

हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील

महासचिव चंपत राय ने बताया

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि देश को मुश्किलों की घड़ी से निकालने का काम भगवान के हाथ में है. ऐसी परिस्थिति में लोग अपने घरों में बैठकर जप करें. कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और भारत सरकार इस महामारी से बचाव को लेकर हर सम्भव प्रयास कर रही है. बता दें, अयोध्या के मठ मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं. अयोध्या राम घाट क्षेत्र स्थित प्रिया प्रीतम मंदिर में हनुमान जयंती पर कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए अखंड राम नाम कीर्तन का जप प्रारम्भ किया गया. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास भी मौजूद रहे.


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस आयोजन का प्रारंभ किए जाने के साथ ही देशवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि हनुमान जयंती के मौके पर अयोध्या के माजा क्षेत्र की प्रिया प्रीतम केल कुंज मंदिर में श्रीराम नाम जप का प्रारंभ हुआ है. भगवान से विनती की जा रही है कि देश को सभी प्रकार की बीमारी से मुक्त करें और सामाजिक रक्षा के लिए यहां के संतों ने जप प्रारम्भ किया है.

अगर अयोध्या के संत-महंत समाज के कल्याण के लिए जप-यज्ञ कर सकते हैं तो देश के गृहस्थ अपने घर में सीताराम नाम जप यज्ञ अथवा हनुमान चालीसा का पाठ करके रोग की निवृत्ति की कामना भगवान से कर सकते हैं. सभी लोग यदि अपने घर में भगवत भजन करेंगे तो शायद भगवान सबकी बात सुन लेंगे.

-चंपतराय, महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details