उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ayodhya Ram Mandir : ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें, देखिए कैसा है रंग मंडप और परिक्रमा पथ - ram mandir trust released photos

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने महासचिन चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) की आज कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 8:54 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा दो दिन पहले राम मंदिर निर्माण की बाहरी हिस्से की तस्वीर जारी करने के बाद बुधवार दोपहर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया पेज से मंदिर के अंदरूनी हिस्सों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की गई हैं. शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है 'निर्माणाधीन श्री रामजन्मभूमि मंदिर से आज के कुछ चित्र'. इस पोस्ट के सोशल मीडिया में आने के कुछ ही मिनट में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने इसे अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तस्वीर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया पेज से जारी की गई इन तस्वीरों में मंदिर के अंदरूनी हिस्सों में रंग मंडप और परिक्रमा पथ की तस्वीरें शामिल हैं. वहीं, दो तस्वीरें बाहरी हिस्से की हैं. इसमें प्रथम तल के निर्माण कार्य की प्रगति को दर्शाया गया है. इन तस्वीरें के जरिए आसानी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर का निर्माण कार्य कितनी तीव्र गति से हो रहा है. बता दें कि दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह तक प्रथम तल निर्माण कार्य 80 फीसदी से अधिक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर 24 घंटे निर्माण कार्य चल रहा है. आगामी दीपोत्सव पर और भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ रहे हैं. एक दिन प्रवास कर वे इन सभी निर्माण कार्यों और अयोध्या की अधूरी विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details