अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. स्थिति यह है कि अयोध्या में कोई पर्व या त्योहार का मौका होता है तो बड़े पैमाने पर श्रद्धालु प्रभु राम का दर्शन करते हैं और रिकार्ड बन जाता है. वहीं, अगला त्योहार आते ही पिछली बार से कहीं अधिक श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करने पहुंच जाते हैं और एक बार फिर से एक नया कीर्तिमान बन जाता है. अगर साल 2023 की बात करें तो साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से लेकर 27 नवंबर को आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में ही हर बार एक नया कीर्तिमान बना. जब राम भक्तों ने भगवान राम का दर्शन किया और उसके बाद अगले ही पल उससे कहीं ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दरबार में हाजिरी लगाई और यह सिलसिला अनवरत जारी है. खास बात यह है कि ट्रस्ट के विश्वनीय सूत्रों की मानें तो दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में युवा वर्ग की संख्या बहुत ज्यादा है.
1 जनवरी 2023 जिस दिन देश भर में युवा पब और होटल में जाकर नए साल का स्वागत करता है तो वहीं, रामनगरी में बड़ी संख्या में युवाओं ने रामलला का दर्शन करके एक दिन में सर्वाधिक दर्शनार्थियों की संख्या का रिकॉर्ड कायम कर दिया था. एक बार फिर भगवान रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर यह रिकॉर्ड टूटा और 1 जनवरी 2023 को रिकॉर्ड किए गए एक दिन में सर्वाधिक दर्शनार्थियों की संख्या का रिकॉर्ड राम भक्तों ने तोड़ा. इस बार लगभग 1 जनवरी की अपेक्षा लगभग 14000 से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर दर्शन किए. यानी कि 1 जनवरी को जहां एक लाख 1,12,824 तो वहीं रामनवमी के मौके पर 1,26,312 भक्तों ने रामलला का दर्शन कर सर्वाधिक एक दिन में राम भक्तों की दर्शनार्थियों की संख्या का रिकॉर्ड बनाया था. एक बार फिर भगवान राम के भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रामलला के दर्शन का रिकॉर्ड बनाया. इस बार 1,46,189 राम भक्तों ने रामलला के दर्शन कर एक दिन में सर्वाधिक राम भक्तों के दर्शन का रिकॉर्ड बना दिया.
महोत्सव को संपंन कराने के लिए खास योजना तैयार की गई
भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव वैसे तो पूरे देश में मनाए जाने की योजना श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बनाई है. इसके लिए अक्षत निमंत्रण के साथ ही देश के हर मंदिर में 22 जनवरी को भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लेकिन, अयोध्या में इस पूरे आयोजन की खास चमक दमक दिखाई देगी. 22 जनवरी को अयोध्या में कई वीवीआईपी होंगे. ऐसे में अयोध्यावासियों को भी इस आयोजन से जोड़े रखना सुरक्षा से जुड़े महकमे के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी. आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार की मानें तो अयोध्या पुलिस ने पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा का ऐसा खाका तैयार किया है, जिससे आम अयोध्यावासी भी इस आयोजन में शामिल हो सके. सुरक्षा के कारण अयोध्यावासियों के उत्सव में कोई खलल ना आए इसके लिए खास कार्य योजना तैयार की गई है.
खास बसों से रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे अतिथि