उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: सू्र्य प्रताप शाही ने व्यापारियों के साथ की बैठक, बोले- सनातन धर्म पर चोट करने वालों को जनता देगी जवाब - सूर्य प्रताप शाही का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Minister Surya Pratap Shahi) आज अयोध्या पहुंचे. अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. कृषि मंत्री ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlalla Pran Pratistha Program) को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. वहीं, मीडिया से बता करते हुए उन्होंने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) को एक दिन जनता दंड देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 6:17 PM IST

अयोध्या में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बात कर सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

अयोध्या: रामनगरी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है. समारोह को भव्य बनाने के लिए अयोध्यावासियों और स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की जा रही है. अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के मद्देनजर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. वहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में भगवान रामलला को स्थापित करेंगे. इस समारोह में देश के कोने-कोने से साधु संत आएंगे. उनके रहने-खाने और स्वागत की भव्य तैयारी हो रही है. स्वागत में अयोध्यावासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारें और आए हुए अतिथियों का स्वागत करें.

सूर्य प्रताप शाही ने सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ों वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है. यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई. मुगलों ने चोट की, अंग्रेजों ने चोट की और कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं. हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है. उन्होंने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इतना अपमानित कर रहे हैं कि एक दिन आएगा आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे.

सपा और कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि सपा धोखा दे रही है और सपा कहती है कि कांग्रेस धोखा दे रही है. दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. यही इंडिया गठबंधन का चरित्र है. यह उसका चेहरा है. जब चुनाव की घोषणा होती है तो चुनाव के समय में यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइड हो जाते हैं. यह हमेशा जनता के बेहतर कार्य के लिए सबसे बड़े अवरोध हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबसे पहले कांग्रेस को जनता हटाए, जब कांग्रेस समाप्त होगी तो उनके चेले चपेटे भी समाप्त हो जाएंगे.

बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने व्यापारियों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहयोग की अपील भी की है. बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह मौजूद रहे.

अयोध्या में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को लेकर केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण की विभिन्न योजनाओं में एक नई योजना पर भी कार्य शुरू हो गया है. राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ के बाद अब लक्ष्मण पथ का भी तोहफा मिलने जा रहा है. भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी के नाम पर बनने वाले इस नए वैकल्पिक मार्ग निर्माण की भी पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है.

200 करोड़ की लागत से 9 किलोमीटर की दूरी में बनेगा लक्ष्मण पथ

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लक्ष्मण पथ गुप्तार घाट से राजघाट तक बनाया जाएगा जो लगभग 9 किलोमीटर होगा. 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह लक्ष्मण पथ फोरलेन होगा. ये पथ सरयू के किनारे-किनारे बने बंधे से जोड़ते हुए गुप्तार घाट से राज घाट तक बनाया जाएगा. योगी सरकार अयोध्या को सबसे सुंदर नगरी के रूप में स्थापित करने में जी जान से जुटी हुई है. लगातार अयोध्या को एक नई ऊंचाई और एक नई पहचान मिल रही है.

30 एकड़ जमीन पर बनेगी पार्किंग

डीएम ने बताया कि लक्ष्मण पथ को परिक्रमा पथ से भी कनेक्ट किया जाएगा, ताकि अयोध्या में आने वाली भीड़ को डायवर्ट किया जा सके. इसके साथ ही कनेक्ट करने वाले तीन स्थानों पर 30 एकड़ जमीन पर पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालु किसी भी तरह से अयोध्या में प्रवेश करें तो उन्हें अपने वाहनों को पार्क करने में कोई दिक्कत महसूस न हो. गुप्तार घाट, उदया पब्लिक स्कूल के सामने और राजघाट पर पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाना है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता

यह भी पढ़ें:प्राण प्रतिष्ठा से पहले दीपोत्सव का ट्रायल रहा सफल, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये रामलला का दर्शन

यह भी पढ़ें:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल, कहा- शरीर निर्मित हुए बिना प्राण कैसे सृजित होंगे?

यह भी पढ़ें:राम की नगरी 22 लाख दीयों से हुई रोशन, 52 देशों के प्रतिनिधि बने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details