उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी देंगे नई अयोध्या का तोहफा, जानिए कितने एकड़ में बसाने की तैयारी - अयोध्या में नई अयोध्या बसाने की तैयारी

दीपोत्सव कार्यक्रम (Ayodhya Deepotsav Program) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अयोध्या को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं. आवास विकास परिषद (Ayodhya Housing Development Council) एक बड़े क्षेत्रफल में नई अयोध्या (New Ayodhya Planning) बसाने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:32 PM IST

डीएम ने दी नई अयोध्या के बारे में जानकारी

अयोध्या: आगामी 11 नवंबर को प्रस्तावित दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या को एक बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दे सकते हैं. इसके तहत आवास विकास परिषद 1400 एकड़ में नई अयोध्या बसाने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में मंगलवार को एक बड़ी बैठक जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने की.

बैठक में डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान नई अयोध्या की आधारशिला रखी जा सकती है. इसके लिए आवास विकास परिषद तैयारी कर रहा है. इसका निर्माण दो फेज में किया जाएगा. अभी पहले फेज की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए आवास विकास परिषद ने तैयारी कर ली है. अयोध्या के विकास के लिए काफी बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. इसके साथ ही अभी भी जमीन के अधिग्रहण का कार्य चल रहा है. हमेशा बड़े पैमाने पर अयोध्या को गिफ्ट मिला है और इस बार भी अच्छा गिफ्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में चल रहीं मीडियम टर्म की परियोजनाएं लगभग पूरी होने वाली हैं. लॉन्ग टर्म परियोजनाओं को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है. दीपोत्सव में दीप जलाने के लिए और मंदिरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. घाटों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. दीपोत्सव को बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जन सहभागिता भी ली जा रही है और कोशिश की जा रही है कि दीपोत्सव को लोक पर्व बनाया जाए.

डीएम ने बताया कि दीपोत्सव के दिन और उसके अगले दिन दीपावली पर भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. शहर के प्रमुख 11 स्थलों पर दीपोत्सव का प्रसारण किया जाएगा, ताकि जो लोग राम की पैड़ी पर नहीं पहुंच सकते, वह लाइव प्रसारण देख सकते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम सात जगहों पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आने वाली जनता इसका आनंद ले सके. दीपोत्सव में सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details