अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान कर्मयोगी की भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन गंभीर है. भविष्य में कोरोना संदिग्ध पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए क्वारंटाइन की सेंटर की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए सहायक पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए शहर के निजी होटलों का निरीक्षण किया है.
अयोध्या के पड़ोसी जिलों में कोरोना संक्रमण मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त है. बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध है. ऐसे में दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन चिंतित है. सहायक पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने जिले के तीन निजी होटलों का निरीक्षण किया है. बताया जा रहा है कि अयोध्या में निजी होटलों को पुलिस कर्मियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा.