अयोध्या: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरों के एक ऐसे गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो नए वाहनों की चोरी करता था और उसके बाद उनके जाली कागजात बनवाकर उन्हें अच्छी कीमत पर बेच देता था. इस वाहन चोर गैंग के सदस्य इतने शातिर थे कि वह परिवहन विभाग द्वारा दिए जाने वाले वाहनों के कागजों की तरह ही हूबहू जाली कागज तैयार कर लेते थे. इस कारण वाहन खरीदने वाले लोग भी आसानी से इनके जाल में फंस जाते थे.
'नई मोटरसाइकिलों को बनाते थे निशाना'
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाहन चोरों को मीडिया के सामने पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वाहन चोरों का यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. इनके निशाने पर नए वाहन होते थे. इनके कब्जे से जो 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है वह सब नई हैं. इनके कब्जे से मोटरसाइकिल के अलावा गाड़ी की नकली आरसी बनाने के लिए आवश्यक उपकरण, कंप्यूटर, प्रिंटर बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चार सदस्य इस पूरे गैंग का संचालन करते थे. इनमें से दो व्यक्ति नकली आरसी बनाने का काम करते थे. इनके कब्जे से पाए गए उपकरणों से इस बात की पुष्टि हो गई है. इनके पास से गाड़ी के नकली कागजात भी बरामद हुए हैं.
गिरोह में शामिल थे शातिर अपराधी