अयोध्याः जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान भारी मात्रा में गोमांस के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मामले में चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गो मांस की तस्करी कर रहे 6 गिरफ्तार. मामला अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित बसौढी ग्राम सभा का है. जहां पुलिस को मुखबिर के जरिए गोमांस तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा. मौके से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
तस्करों के पास से उपकरण बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में इसहाक, इमरान, गुलनाज, मुस्कान इलियास और मोहम्मद मारूफ शामिल है. सभी आरोपी पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित बसौढी ग्राम सभा के निवासी हैं. कार्रवाई के दौरान मौके से गौमांस काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. लोहे की दो चापड़, दो छुरी, दो लकड़ी के ठीहे, एक लोहे का तसला और एक सिलबट्टा बरामद किया गया है.
मामले में चार अन्य आरोपी वांछित हैं. इश्तियाक, रिजवान, मेराज और वसीम की तलाश की जा रही है. गोवंश वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.