अयोध्या : नगर कोतवाली पुलिस ने बैंक उपभोक्ताओं के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से रकम उड़ाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से लैपटॉप, स्कैनर, एटीएम कैमरा, क्लोन एटीएम कार्ड और एक कार बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पहले से दर्ज एटीएम धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी का चालान किया गया है. जनपद में बैंक उपभोक्ताओं के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर बैंक उपभोक्ताओं के खाते से रकम निकासी की शिकायतें आ रही थीं. जालसाजी का शिकार हुए बैंक उपभोक्ताओं की ओर से नगर कोतवाली में ही अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज कराए गए थे. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी. नगर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी थी.
पुलिस ने आरोपियों को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम महेंद्र प्रताप सिंह निवासी उसकामऊ तौधिकपुर थाना हलियापुर बताया है. पुलिस ने उसके पास से 130 क्लोन एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, 14 एटीएम कार्ड, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड और एक कार बरामद किया है. इसके अलावा दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो वोटर आईडी, एक एटीएम क्लोनिंग मशीन व दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार महेंद्र प्रताप ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह अलग-अलग जनपदों में घूम-घूमकर एटीएम से पैसा निकालने वाले बैंक उपभोक्ताओं को अपना शिकार बनाता था.