अयोध्याः पुलिस ने गिरफ्तार किए चार लुटेरे, हाईवे पर ट्रकों को बनाते थे शिकार
अयोध्या जिले की क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों को रोककर लूटने वाले गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात को अंजाम देने वाले उपकरण और तीन अवैध तमंचे बरामद हुए हैं.
अयोध्याः क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस के संयुक्त अभियान में अयोध्या पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. विशेष अभियान में पुलिस ने हाईवे पर ट्रकों को रोककर उन्हें लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के पास से वारदात को अंजाम देने के समय प्रयोग किए जाने वाले उपकरण और 3 अवैध असलहे भी बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान इन लुटेरों के 2 साथी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि काफी दिनों से अयोध्या जनपद और इसके आसपास के जनपदों में लगातार वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. हाईवे पर ट्रकों को रोककर उनके ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर उस पर लदे सामान और ट्रक के पहिए खोल लेने की घटनाएं सामने आ रही थीं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम लगातार इन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. मुरादाबाद के रहने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई है. इनके पास से ट्रकों के पहिए खोलने वाले उपकरण और तीन अवैध असलहे बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि अयोध्या पुलिस को लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश थी. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है, जिससे इनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों और इनके और साथियों का पता चल सके.