उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढाई किलो सोना लेकर फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - SP City Madhuban Singh

अयोध्या पुलिस ने सोना लेकर फरार होने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सर्राफा व्यवसायी थे.

etv bharat
अयोध्या पुलिस

By

Published : Aug 28, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 10:13 PM IST

अयोध्याः अयोध्या पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पंजाब के रहने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 758 ग्राम नाक में पहनने वाले सोने की कील और 1 लाख 44 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल का है. एक महीने पहले कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल में पंजाब के चार सर्राफा व्यवसायी ठहरे थे. एक दोस्त को धोखा देकर तीन दोस्त ढाई किलो सोने की कील लेकर फरार हो गए थे.

एसपी सिटी मधुबन सिंह

होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कोतवाली नगर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद सुरेश कुमार, साजन शर्मा व साहिल निवासी अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 758 ग्राम सोने की नाक कील, 1 लाख 44 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. अभी और भी अभियुक्त गिरफ्तार हो सकते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details