अयोध्या:जिले में शनिवार को अयोध्या पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने 21 वाहन बरामद किया है.
मोटरसाइकिल को काटकर बनाते थे ठेला का इंजन
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि कई दिनों से लगातार मोटर साइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी. इसके बाद चौकी प्रभारी दर्शन नगर और चौकी प्रभारी रानोपाली की टीम को लगाया गया था. मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन चोर देवकाली बाईपास चौराहे पर दो मोटर साइकिल चोरी करके फैजाबाद की तरफ से आने वाले हैं. पुलिस ने इन चोरों को घेराबन्दी करके मोटर साइकिल के साथ दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि ये लोग जिला अस्पताल और सिटी क्षेत्र के अन्य स्थानों से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 21 मोटर साइकिलों को बरामद भी किया है.