उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पुलिस ने धर दबोचे छह बदमाश, अपनी इस हरकत की वजह से आए पहचान में.. - उत्तर प्रदेश न्यूज

अयोध्या की गोसाईगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

शातिर बदमाश गिरफ्तार
शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2021, 5:16 PM IST

अयोध्या: जनपद की गोसाईगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस का दावा है कि इस ज्वाइंट आपरेशन के दौरान टीम ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इस एनकाउंटर में पुलिस को गोलियां चलानीं पड़ीं जिनमें चार बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं हैं.

वहीं दो अन्या अपराधियों को दबोच लिया गया जिनके ऊपर जनपद और जनपद के बाहर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पकड़े गए बदमाश प्रयागराज, गोंडा, बहराइच व कौशांबी में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी.

मुठभेड़ की कुछ तस्वीरें व मामले की जानकारी देते हुए अयोध्या एसएसपी


जवाबी फायरिंग में बदमाशों को लगी गोली

शुक्रवार को अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अंबेडकरनगर रोड से गुजर रहे हैं. इसी आधार पर आसपास के इलाके में पेट्रोलिंग शुरू की गई. तभी टंदौली रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे.

मदरहा के जंगल में स्वाट टीम व गोसाईगंज पुलिस ने इन बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार करने की कोशिश की. तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं, जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें चार बदमाशों के पैर में गोली लगी. इससे वह घायल हो गए.

वहीं, भाग रहे दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. इनके पास से चार मोटरसाइकिल व अवैध असलहे के साथ कारतूस भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें -दोस्तों ने युवक को पीटकर मौत के घाट उतारा, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


कई जनपदों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं बदमाश

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि यह सभी बदमाश प्रयागराज, कौशांबी, गोंडा, बहराइच व अयोध्या में लूट, डकैती व चोरी करते थे. वहीं उन्होंने अयोध्या शहर के पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक से पैसे छीनकर भागने की बात कबूल की है.

साथ ही रौनाही क्षेत्र में मोटरसाइकिल की डिक्की से रुपये निकालने की बात भी मानी है. गिरफ्तार सभी अपराधी गोंडा जनपद के हैं. सभी बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details