अयोध्या: जनपद की गोसाईगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस का दावा है कि इस ज्वाइंट आपरेशन के दौरान टीम ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इस एनकाउंटर में पुलिस को गोलियां चलानीं पड़ीं जिनमें चार बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं हैं.
वहीं दो अन्या अपराधियों को दबोच लिया गया जिनके ऊपर जनपद और जनपद के बाहर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पकड़े गए बदमाश प्रयागराज, गोंडा, बहराइच व कौशांबी में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी.
जवाबी फायरिंग में बदमाशों को लगी गोली
शुक्रवार को अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अंबेडकरनगर रोड से गुजर रहे हैं. इसी आधार पर आसपास के इलाके में पेट्रोलिंग शुरू की गई. तभी टंदौली रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे.
मदरहा के जंगल में स्वाट टीम व गोसाईगंज पुलिस ने इन बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार करने की कोशिश की. तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं, जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें चार बदमाशों के पैर में गोली लगी. इससे वह घायल हो गए.