उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैजाबाद : सुलतानपुर जेल से हो रहीं आपराधिक गतिविधियां, पुलिस ने किया खुलासा

जेल में बंद सरगना रवि सिंह ने अयोध्या के दो बड़े व्यवसायियों से 50 लाख की रंगदारी मंगवाई थी. पुलिस ने जांच करते हुए 2 शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते हुए एसएसपी जोगेंद्र कुमार.

By

Published : Feb 6, 2019, 3:08 AM IST

अयोध्या : प्रदेश की सुलतानपुर जेल से मोबाइल पर अपराधिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है, जिसका खुलासा अयोध्या के एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने किया. इस मामले में सरगना रवि सिंह गैंग के दो शूटरों को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह दोनों शूटर सुलतानपुर जेल में बंद रवि सिंह के लिए काम करते हैं.

इस मामले में अभी भी 3 शूटर फरार चल रहे हैं. दरअसल, जेल में बंद सरगना रवि सिंह ने अयोध्या के दो बड़े व्यवसायियों से 50 लाख की रंगदारी मंगवाई थी. पुलिस ने जांच करते हुए 2 शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश की जेलों से अपराधिक गतिविधियों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है. जेल में बंद माफिया और सरगना व्यापारियों से वसूली करवाते हैं. ऐसी ही एक और घटना का खुलासा हुआ है. एसएसपी अयोध्या ने सुलतानपुर जेल से हो रही अपराधिक गतिविधियों के संचालन का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, जेल में बंद रवि सिंह ने अपने शूटरों से अयोध्या के दो व्यवसायियों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मंगवाई थी. पहली रंगदारी शहर के महिंद्रा वाहन एजेंसी अमित ऑटो सेल्स के मालिक संजय घई और दूसरी बीकापुर के लक्ष्मी बिग फील्ड के कैंपस में भी एक व्यक्ति से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई.

जानकारी देते हुए एसएसपी जोगेंद्र कुमार.

दोनों मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विवेचना शुरू की तो मालूम हुआ कि सुलतानपुर जेल में बंद सरगना रवि सिंह जेल से ही अपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है. मामले में बीकापुर क्षेत्र से 2 शूटर नितिन मिश्रा और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि तीन शूटर अभी भी फरार हैं. पुलिस जेल में बंद सरगना रवि सिंह पर साजिश और रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details