उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम भक्तों की सुविधाओं के लिए अयोध्या नगर निगम लगाएगा 2000 से अधिक फाइबर के शौचालय

अयोध्या नगर निगम लगाएगा 2000 से अधिक फाइबर के शौचालय (Ayodhya Municipal Corporation will install 2000 fiber toilets) लगाएगा. अयोध्या में फाइबर के शौचालय (Fiber toilets in Ayodhya) स्थापित होने से राम भक्तों को सुविधा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat Ayodhya news अयोध्या नगर निगम अयोध्या में फाइबर के शौचालय Fiber toilets in Ayodhya अयोध्या में अस्थाई शौचालय और स्नानागार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:54 PM IST

जानकारी देते अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला

अयोध्या: आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भले ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सीमित संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया हो और लगातार ट्रस्ट आग्रह कर रहा है कि जो राम भक्त कार्यक्रम में आमंत्रित हैं वह अयोध्या ना आए. बावजूद इसके अयोध्या में लाखों लोगों की भीड़ जुटनी तय है. तमाम सुरक्षा बंदिशें को दरकिनार करते हुए राम भक्तों की तैयारी है कि 20 जनवरी से पहले ही अयोध्या के तमाम मंदिरों धर्मशालाओं और होटल में रहने की व्यवस्था कर ली जाए.

अयोध्या में अस्थाई शौचालय और स्नानागार

इससे जिस दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो उस दिन अयोध्या में लोग मौजूद हो. वहीं बड़ी तादाद ऐसे लोगों की भी है जिनके पास रहने के लिए होटल और धर्मशाला की व्यवस्था नहीं है. ऐसे लोगों के पास अयोध्या में सरयू घाट का किनारा और राम की पैड़ी का परिसर खाली मैदान के रूप में है. इसके अलावा भी जनवरी महीने के बाद अनवरत रूप से बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु अयोध्या आएंगे जिनके पास होटल में ठहरने की सुविधा नहीं होगी. ऐसे श्रद्धालुओं के स्नान करने और उनके शौचालय के प्रयोग के लिए नगर निगम ने एक बड़ा प्रोजेक्ट (Fiber toilets in Ayodhya) लॉन्च किया है. इसके तहत अयोध्या में लगभग 2000 से अधिक अस्थाई शौचालय और स्नानागार बनाए (Ayodhya Municipal Corporation will install 2000 fiber toilets) जाएंगे.

1500 फाइबर के शौचालय व 150 महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम
महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए मिलेगा सुरक्षित स्थान: अयोध्या धाम के मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए 1500 फाइबर के शौचालय व 150 महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे. इसमें 1000 शौचालय स्थाई होंगे, जबकि 500 अस्थाई बनाए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम 150 मेला क्षेत्र में स्थाई रूप से बनाए जाएंगे. शौचालय व चेंजिंग रूम के लिए नगर निगम ने टेंडर किया था.

कई कंपनियों ने दिया प्रोडक्ट का प्रजेंटेशन: अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला ने बताया कि इसके लिए नगर निगम परिसर में कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट का प्रजेंटेशन दिया है. अब नगर निगम के अधिकारियों द्वारा चयन करने के बाद 1500 शौचालय और 150 महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम ऑर्डर कर दिए जाएंगे जो 22 जनवरी के पहले अयोध्या धाम के मेला क्षेत्र में स्थापित कर दिए जाएंगे. अपर नगर आयुक्त बागिश शुक्ला ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर अयोध्या धाम में शौचालय और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम लगाए जाने हैं. इस योजना को बहुत जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी मुस्लिम पक्ष की सभी याचिकाएं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कीं, छह महीने में सुनवाई पूरी करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details