उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में मंदिर और मठों से नहीं वसूला जाएगा टैक्स, नगर निगम ने पेश की 100 दिन की कार्य योजना - temples and monasteries

रामनगर अयोध्या में मठ मंदिरों को टैक्स से छूट दी गई है. जल्द उन मंदिरों की लिस्ट जारी होगी. साथ ही हर वार्ड में कैंप लगाकर टैक्स से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

अयोध्या नगर निगम
अयोध्या नगर निगम

By

Published : Jun 9, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 10:52 PM IST

अयोध्याः अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने आगामी 100 दिनों की कार्य योजना को मीडिया के सामने पेश किया. महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि कर विभाग को और सरल बनाया जाएगा. हर वार्ड में कैंप लगाकर टैक्स से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

महापौर ने बताया कि सरकार ने पहले ही अयोध्या धाम के मठ मंदिरों को टैक्स से छूट दी है. जल्द उन मंदिरों की लिस्ट जारी होगी, जिन मठ मंदिरो को कर से मुक्त रखा गया है. नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा संग्रह के लिए सभी मकानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. इसी क्यूआर कोड के जरिए नगर निगम कार्यालय से कूड़ा संग्रह व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगा. क्यूआर कोड से यह देखा जाएगा कि उस घर के सामने से कूड़ा उठाया जा रहा है कि नहीं. 31 जुलाई तक सभी भवनों पर क्यूआर कोड लगा दिया जाएगा.

महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि 30 जून तक नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों के संपर्क मार्गों को मुख्य मार्गो से जोड़ दिया जाएगा. मार्ग के 59 कार्यों का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा. कचहरी के पीछे निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग 30 अगस्त तक हो पूरा जाएगा. नगर निगम वासियों के लिए नगर निगम ने शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 18003131277 व 1533 जारी किया है.

महापौर ने बताया कि मानसून आने के पहले राम पथ के डक्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा. नगर निगम में जो भी सड़क बनेगी वो स्मार्ट सड़क होंगी, ताकि भविष्य में सड़कों की कटिंग न होने पाए. 30 जून तक मानसून आने के सवाल पर महापौर ने कहा कि अभी मानसून लेट है. मानसून आने के पहले बन रहे 27 नालों का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस मौके पर नगर आयुक्त विशाल सिंह व सभी 60 वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.

पढ़ेंः भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान बनेंगे पीएम मोदी, जल्द भेजा जाएगा निमंत्रण

Last Updated : Jun 9, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details