उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास हुआ 276 करोड़ का बजट, सपा के पार्षदों ने दिया धरना - अयोध्या सपा पार्षदों का धरना

अयोध्या नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान, टेंडर मामले को लेकर सदन के विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा काटा. सपा पार्षदों ने जमीन पर बैठकर पहले धरना दिया, उसके बाद सदन का वॉकआउट कर दिया.

सपा के पार्षदों ने दिया धरना
सपा के पार्षदों ने दिया धरना

By

Published : Jul 29, 2021, 5:07 PM IST

अयोध्या :काफी हंगामे और शोर-शराबे के बीच गुरुवार को अयोध्या नगर निगम की बोर्ड बैठक संपन्न हुई. बैठक में नगर के विकास से संबंधित योजनाओं के लिए 276 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ. बोर्ड बैठक के दौरान टेंडर मामले को लेकर, विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा काटा और सदन में जमीन पर बैठकर पहले धरना दिया, उसके बाद सदन का वॉकआउट कर दिया. विरोध जताने वाले समाजवादी पार्टी के पार्षदों का आरोप है कि टेंडर की प्रक्रिया में नगर आयुक्त द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसलिए यह प्रक्रिया ऑनलाइन के जगह मैनुअल तरीके से की जाए.

सपा पार्षद हाजी असद ने कहा कि नगर आयुक्त विशाल सिंह तानाशाही रवैया अपनाते हैं. पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उनकी मांग है कि टेंडर मैनुअल किए जाए. सदन में हंगामा करने वाले समाजवादी पार्टी के अन्य पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में विकास से जुड़ी कई योजनाएं जिनमें- सड़क निर्माण, नाली, खड़ंजा निर्माण, योजनाओं को लेकर वह लगातार महापौर और नगर आयुक्त से निवेदन कर रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि 4 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. अब जनता क्षेत्र में हुए विकास पर सवाल कर रही है. हम जनता के सामने कैसे जाएं. वहीं सदन में सत्ता दल के पार्षदों ने विकास योजनाओं से जुड़ी चर्चा में भाग लिया. साथ ही सदन में मौजूद सदस्यों की सहमति से अयोध्या नगर निगम का 276 करोड़ों रुपए का बजट पास हुआ.

सपा के पार्षदों ने दिया धरना

सदन का वाकआउट करने वाले सदस्यों के आरोपों पर नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. उनको शांति पूर्वक सदन में बैठने को कहा गया, लेकिन वो हंगामा कर रहे थे. विरोध करने का कोई वैधानिक कारण नहीं है. उनका कहना था कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं, उसके अनुसार कार्य किया जा रहा है. अगर किसी को मुझसे व्यक्तिगत समस्या है तो उस पर मैं कोई जवाब नहीं दे सकता.

इसे भी पढे़ं-मानसून सत्र : स्पीकर की सांसदों को चेतावनी- सुधर जाएं वरना होगी कार्रवाई

नगर आयुक्त विशाल सिंह का कहना था कि हंगामे के बीच 276 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. इस 276 करोड़ रुपए से अयोध्या नगर निगम क्षेत्र का विकास किया जाएगा. अयोध्या एक धार्मिक पौराणिक क्षेत्र है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार अयोध्या के विकास के लिए नगर निगम काम कर रहा है. नगर निगम क्षेत्र की सड़कें, नाली, लाइटिंग, साफ-सफाई व अन्य काम के लिए धनराशि का प्रयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details