उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Global Summit 2023: अयोध्या मंडल को मिला 15 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव - Ayodhya Mandal got proposal for investmen

अयोध्या में यूपी ग्लोबल समिट का आयोजन हुआ. इसमें अयोध्या मंडल को 15 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है.

UP Global Summit 2023
UP Global Summit 2023

By

Published : Feb 1, 2023, 10:47 PM IST

अयोध्या मंडल को मिला 15 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

अयोध्या:नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश को स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित यूपी ग्लोबल समिट में अयोध्या मंडल में 15 हजार करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव आया है. यह जानकारी देते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि निवेश का यह प्रस्ताव शीघ्र ही 20 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा. बुधवार को गांधी सभागार में अयोध्या मंडल की इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया था.जिसमें 19 विभागों के लिए 214 निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जाहिर की है.

अयोध्या में यूपी ग्लोबल समिट 2023
अयोध्या इस समय निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. होटल, धर्मशाला, खान-पान के सामान, बिजली, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में खास तौर से निवेशकों का रुझान बढ़ा है. प्रदेश में निवेश के जरिए रोजगार सृजन के लिए इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी है. इसी कड़ी में एक फरवरी को मंडल स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट होगी. इसमें सूबे के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी शामिल होंगे। इसको लेकर उद्योग विभाग, यूपी सीडा तैयारी में जुटे हैं. बताया गया है कि मंगलवार को भी दोनों विभाग के अफसरों ने विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात कर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही दूसरे कई अन्य विभागों ने भी निवेशकों से संपर्क शुरू किया गया है.
यूपी ग्लोबल समिट 2023 में मंत्री नंदगोपाल नंदी

मीडिया से बात करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि कानपुर से 75 हजार करोड़, आगरा से 39 हजार करोड़ और बरेली से 15 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है. प्रदेश सरकार के मुहिम के अंतर्गत विदेश से 7 लाख 12 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. तो मुंबई से पांच लाख करोड़ और दिल्ली से 3 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव आया है. उन्होंने दावा किया कि हमारा लक्ष्य 100% नहीं 120% सफल होगा. बुधवार को गांधी सभागार में अयोध्या मंडल की इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया था. जिसमें 19 विभागों के लिए 214 निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. बताया गया कि अगर यह सभी निवेश हो जाते हैं तो मंडल में 44997 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.

यह भी पढे़ं:Global Investors Summit in UP : चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आए 15 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, जानिए निवेशकों ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details