उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम नगरी में कांवड़ियों की भीड़, 23 से 26 जुलाई तक अयोध्या-लखनऊ हाईवे बंद

अयोध्या में 25 व 26 जुलाई सावन शिवरात्रि को लाखों कांवड़ियों का डेरा होगा. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा का मजबूत खाका खींचा है. कांवड़ मेले के मद्देनजर 23 से 26 जुलाई तक अयोध्या लखनऊ हाईवे को बंद कर दिया गया है.

etv bharat
अयोध्या लखनऊ हाईवे बंद

By

Published : Jul 22, 2022, 2:00 PM IST

अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ की जा रही है. सावन के पहले सोमवार से अयोध्या में शिव भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में अयोध्या के पड़ोसी जनपद बस्ती के बाबा भदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ का पहला आगमन स्थल अयोध्या का सरयू घाट होने के कारण 23 जुलाई से यातायात के प्रतिबंध कड़े कर दिए गए हैं.

जानकारी देते सीओ डॉ. राजेश तिवारी

प्रशासन ने 23 जुलाई की सुबह चार बजे से 26 जुलाई तक लखनऊ से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है. इसकी सुरक्षा के लिए एक कंपनी सीआपीएफ, एक कंपनी पीएसी, 10 सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 75 एसआई, 180 सिपाही, 80 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी.

सावन की तेरस और शिवरात्रि पर उमड़े की भीड़:सावन में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व श्रावण शिवरात्रि पर अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से लाखों कांवड़िये आते हैं. उनका आगमन 23 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि, जिले में 25 व 26 जुलाई सावन शिवरात्रि को रामनगरी में लाखों कांवड़ियों का डेरा होगा. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा का मजबूत खाका खींचा है.इसी के तहत रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार किया गया है. कांवड़ मेला को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 जुलाई की सुबह चार बजे से 26 जुलाई को भीड़ समाप्ति तक जनपद गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

अयोध्या धाम में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पूरी पाबंदी:इसी तरह गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. फैैजाबाद से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक आ सकेंगे.रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा.कांवड़ियों के लिए लखनऊ-बस्ती हाईवे को आरक्षित रखा जाएगा. दो लेन आवश्यक सुविधाओं के वाहनों के लिए सुरक्षित रहेंगे. सीओ अयोध्या व सीओ यातायात डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि, असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पहले से लगे कैमरों को दुरुस्त कराया गया है. मेला क्षेत्र में विशेष दबाव वाले स्थान नयाघाट, सरयू तट, हनुमानगढ़ी आदि पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.

इसे भी पढ़े-ये हैं आज के 'श्रवण कुमार', मां-बाप को कांवड़ में बैठाकर चल पड़े 'बाबा' के द्वार

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध:गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन खलीलाबाद से मेंहदावल-बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर, गोंडा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की तरफ जाएंगे. जनपद बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से डुमरियागंज, मनकापुर, उतरौला, गोंडा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा. जनपद गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर आने वाले वाहनों को गोंडा/मनकापुर से रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी/लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा. जनपद बाराबंकी-लखनऊ की ओर से गोरखपुर-बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को रोककर बाराबंकी से ही जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की तरफ से जाएंगे.

जनपद अमेठी-रायबरेली की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहन अमेठी से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे.जनपद सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.जनपद आजमगढ़-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से अतरौलिया, आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.जनपद आजमगढ़- अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्जन किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details