उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: रामनगरी में लाॅकडाउन, खांसने और छींकने के तरीके सिखा रहा प्रशासन - कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर पूरे शहर को लॉक डाउन कर दिया. साथ ही लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचाव के तरीके बता रही है. लोगों से अपील भी कर रहा है कि एक दूसरे से एक मीटर की दूर रहें.

etv bharat
रामनगरी को किया गया लॉकडाउन.

By

Published : Mar 24, 2020, 5:10 PM IST

अयोध्या:जिले में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को शहर को लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की एडवाइजरी के चलते जिले के सभी मॉल और रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं. सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कृषि उपज मंडी के अलावा अन्य कई स्थानों पर भीड़ नहीं दिख रही.

रामनगरी को किया गया लॉकडाउन.

कोरोना से बचाव के पुलिस सिखा रही तरीके
पुलिस लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रही है. साथ ही पुलिस जिले के प्रमुख स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके सिखा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. गले मिलने और हाथ मिलाने से परहेज करें. साथ ही उन्हें का खांसने और छींकने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं.

लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही है. रिकाबगंज चौराहे पर लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया है. ट्रैफिक पुलिस सैनिटाइजर के जरिए लोगों को स्वच्छता रखने के लिए जागरूक कर रही है. अन्य एक्टिविटी के माध्यम से इस वायरस से बचाव के उपाय बता रही है.
अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details