उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचकल्याणक महोत्सव समाप्त, लाखों श्रद्धालु कार्यक्रम में हुए शामिल - अयोध्या में पंचकल्याणक महोत्सव समाप्त

अयोध्या में पंचकल्याणक महोत्सव का आज समापन हो गया. इस अवसर पर लाखों भक्त कार्यक्रम में शामिल हुए. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इसका श्रृद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया.

पंचकल्याणक महोत्सव
पंचकल्याणक महोत्सव

By

Published : May 6, 2023, 12:41 PM IST

पंचकल्याणक महोत्सव समाप्त

अयोध्या: रायगंज स्थित जैन मंदिर में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव शनिवार को भगवान के मोक्ष कल्याणक और हवन पूजन के साथ समापन हो गया. वहीं, भगवान भरत की 31 फीट ऊंची प्रतिमा के तीन दिवसीय महामहोत्सव का शुभारंभ हुआ. सहितासुर प्रतिष्ठाचार्य पंडित विजय कुमार जैन ने भगवान के मोक्ष कल्पनाक की पूजा व क्रियाएं विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न कराईंं. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसमें भक्त झूमते और गाते नजर आए.

अयोध्या में पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए श्रद्धालु

गणनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती माता जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि आज भगवान कैलाश पर्वत से मोक्ष को प्राप्त हो गए. आज हम सभी ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा सम्पन्न कराया. इससे आज पाषाण की प्रतिमा भगवान बन गई. आज उन्हीं भगवान का मस्तकाभिषेक हो रहा है. भगवान भरत की 31 फीट ऊंची प्रतिमा के मस्तक पर जैसे ही पहली जल की धारा प्रवाहित हुई, जैन मंदिर का पूरा प्रांगण भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय कलश क्रमशः धर्मेंद्र कुमार दिल्ली, शीतल राजाभाऊ नासिक महाराष्ट्र और हंसमुख जैन इंदौर मध्य प्रदेश ने किया.

अयोध्या जैन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्र कीर्ति स्वामी ने कहा कि सभी के सहयोग से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा निविघ्न सम्पन्न हुई. वहीं, ईश्वर ने भी हम सभी पर कृपा करके मौसम को हम सभी के अनकूल किया. इस पूरे आयोजन का उद्देश्य समाज और विश्व का कल्याण है. जैन समाज की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. इस आयोजन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने के साथ ही विश्व कल्याण की भावना जुड़ी हुई है.

मंदिर समिति के मंत्री डॉ. जीवन प्रकाश ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या में स्थापित प्रभु की इस प्रतिमा के दर्शन के लिए पूरे देशभर से जैन समाज के लोग अयोध्या पहुंचते हैं. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ से अयोध्या आई सुनैना जैन ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होकर वह अपने को कृतार्थ महसूस कर रही हैं. इस आयोजन के माध्यम से उन्हें समाज की सेवा का अवसर भी मिला है. कार्यक्रम के दौरान महामंत्री अमर चन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष रिषभ जैन, प्रबन्धक मनोज अभिदीप जैन, अंशुल जैन, भरत गुप्ता, नमन जैन सहित लखनऊ की ज्ञानमती महिला मंडल, सिद्धार्थ जैन सहित कई प्रांतों और नगरों के लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी ने अपनी मां हीराबेन और पूर्वजों का किया पिंडदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details