उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर होगा अयोध्या का चौराहा - UP latest news

अयोध्या में जल्द ही सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नामकरण किया जाएगा.

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के भजनों से गूंजेगी रामनगरी,याद में बनेगा एक चौराहा
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के भजनों से गूंजेगी रामनगरी,याद में बनेगा एक चौराहा

By

Published : May 7, 2022, 7:45 PM IST

अयोध्याः भारतरत्न लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक चौराहा विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए हैं.

अपने भ्रमण एवं समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि लता मंगेशकर के नाम पर भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या के नगर निगम क्षेत्र में एक प्रमुख चौराहे को चिह्नित कर नामकरण का प्रस्ताव भेजा जाए.

इस संबंध में आयोजित एक बैठक में मण्डल के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित आदि ने भाग लिया.

लता मंगेशकर के भजन भी गूंजेंगे
अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि लता मंगेश्कर ने भगवान राम एवं हनुमान जी पर अनेक भजन गाए हैं. अयोध्या में उनके भजन भी प्रसारित किए जाएं. सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण और संत परमहंस श्री रामचन्द्र दास जी के समाधि स्थल को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details