अयोध्या: जिले के चंद्रा गेस्ट हाऊस में अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया.
संगठन का मूल उद्देश्य व्यापारी भाईयों का हित सर्वोपरि
बैठक में पंकज गुप्ता ने बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य व्यापारी भाईयों का हित सर्वोपरि है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है. ऐसे में अयोध्या के विकास के लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है. उन्होंने बताया कि अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सरकार की योजनाओं के साथ है, लेकिन व्यापारी भाईयों का हित सर्वोपरि हैं. व्यापारियों के हित और विकास में सरकार के जो भी कार्य होंगे, हम उसके साथ रहेंगे. अगर कहीं व्यापारियों का उत्पीड़न होगा तो हमारा संगठन उसके खिलाफ भी खड़ा होगा.