अयोध्याः दीपोत्सव 2020 कार्यक्रम में लाखों दीप एक साथ जगमगाए. दीपों की रोशनी से राम की नगरी जगमगा उठी. दूसरी तरफ राम की पैड़ी पर आयोजित लेजर शो से भगवान राम की कथा का प्रदर्शन हुआ. दीपोत्सव पर वर्चुअल आतिशबाजी ने समां बांध दिया. अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2020 कार्यक्रम इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे का सामना करते हुए भी बेहद खास रहा. इस बार अयोध्या नगरी को एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गौरव हासिल हुआ है.
एक दिन में कई भव्य आयोजनों की गवाह बनी अयोध्या
भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज दिन भर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. शुक्रवार की शाम अयोध्या के लिए बेहद खास रही. आज सुबह से ही राम नगरी में आस्था और अध्यात्म से जुड़े हुए आयोजन होने लगे. पहले भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद राम कथा पार्क में राम, लक्ष्मण और सीता के स्वरूप पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से उतरे. राम, लक्ष्मण और सीता का स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. अगली कड़ी में श्री राम का राज्याभिषेक किया गया. राज्याभिषेक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाखों श्रद्धालुओं के साथ सरयू नदी की भव्य आरती की. इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.
कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा
अयोध्या नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम बेहद खास रहा. जगमगाते हुए लाखों दीपक और लेजर शो की चमक ने पूरी नगरी को एक खूबसूरत दृश्य में बदल दिया. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान लेजर शो और वर्चुअल आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे. लेजर शो और वर्चुअल आतिशबाजी ने श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. श्रद्धालुओं ने वर्चुअल माध्यम से दर्शाए गए भगवान राम की कथा का खूब लुत्फ उठाया.