उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगरी में बन रहा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल, पश्चिम बंगाल के मूर्तिकारों की बनाई मूर्तियां होंगी स्थापित - दुर्गा पूजा समारोह 2023

रामनगरी में भी दुर्गा पूजा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भव्य पंडाल (Ayodhya Durga Puja Pandal) तैयार किए जा रहे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल के मूर्तिकारों की ओर से बनाई गईं मूर्तियां स्थापित की जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 6:50 PM IST

अयोध्या में बन रहा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल.

अयोध्या :रामनगरी में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शहर में मां दुर्गा के भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं. ये पंडाल पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा पंडालों को कड़ी टक्कर देंगे. खास बात यह है कि इन पंडालों में पश्चिम बंगाल के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गईं मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. शहर के फतेहगंज में राम जानकी मंदिर में माता वैष्णो देवी की झांकी लोगों को आकर्षित करेगी. इसके साथ ही विशालकाय शिवलिंग के साथ झरने और पहाड़ के स्वरूप प्रमुख रूप से सजाए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के मूर्तिकारों की मूर्तियां यहां स्थापित होंगी.

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का रहेगा अहम किरदार :केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का आयोजन पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी भव्य तैयारी के साथ अंतिम चरण में है. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि दुर्गा पूजा प्रतिमा पंडालों में बिजली का अहम रोल होता है. इसे लेकर लेकर बिजली विभाग की अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है की बिजली की सप्लाई अनवरत की जाएगी.

पंडाल को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.
मां के दरबार के होंगे दर्शन.

लोगों का ध्यान खींचेगा भव्य दरबार :नवयुवक क्रांतिकारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि फतेहगंज में माता वैष्णो देवी का भव्य दरबार बनाया जा रहा है. यहां शिवखोड़ी का भी दर्शन होगा, महिषासुर मर्दन के भी दर्शन होंगे. वहीं एसएसपी राजकरण नैय्यर ने भी नवरात्रि के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सभी पंडालों के पास पुलिस टीम तैनात होगी. इसके साथ ही सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में बसा दक्षिण भारत, रामलला संग कीजिए भगवान वेंकटेश्वर स्वामी और मां मीनाक्षी के दर्शन

Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा में न आएं वीवीआईपी, राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details